अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के मालिकाना हक वाले Adani Group ने अपने कुछ सीमेंट बिजनेस को एक साथ मर्ज करने का फैसला किया है। अदाणी ग्रुप के पास अंबुजा सीमेंट, ACC, पेन्ना सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज जैसी सीमेंट कंपनियां हैं। इसमें पेन्ना सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज का अंबुजा सीमेंट में मर्जर होगा। इस फैसले से सांघी सीमेंट के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है।
सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों का प्रदर्शन
सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार करीब 13 फीसदी तक गिर गए। यह एनएसई पर इंट्राडे में 67.01 रुपये के स्तर पर गया था, जो इसका 52 वीक का लो-लेवल है। सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में काफी लंबे समय से गिरावट देखने को मिल रही है। इसने एक महीने में करीब 15 फीसदी और 6 महीने में 35 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। एक साल में सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर 48 फीसदी तक टूट गए हैं। सांघी इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1.78 हजार करोड़ रुपये है।
अदाणी ग्रुप सीमेंट कंपनियों को मर्ज क्यों कर रहा है?
अंबुजा सीमेंट्स ने मंगलवार को अपनी सहायक कंपनियों- सौराष्ट्र स्थित सांघी इंडस्ट्रीज (एसआईएल) और आंध्र प्रदेश स्थित पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) को एक साथ मर्ज करने का एलान किया। देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अंबुजा ने एक बयान में कहा, “इस कंसॉलिडेशन से हमें अपने कारोबार को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही, नियमों का पालन करने में भी आसानी होगी।’
अंबुजा का मुकाबला अल्ट्राटेक सीमेंट से
यह फैसला अरबपति गौतम अदाणी की सीमेंट यूनिट को सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना इंडस्ट्रीज की पूरी क्षमता का लाभ उठाने में मदद करेगा। अंबुजा सीमेंट फिलहाल आदित्य बिड़ला ग्रुप की फर्म अल्ट्राटेक सीमेंट्स के साथ मुकाबला कर रही है, जो सीमेंट इंडस्ट्री में नंबर वन है। अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ने सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज को एक साथ मिलाने की योजना को मंजूरी दे दी है।
ACC की भी मालिक है अदाणी ग्रुप
अदाणी ग्रुप के पास एक और सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड भी है। अदाणी ग्रुप का कहना है कि यह मर्जर जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद होगा। इसमें 9 से 12 महीने लग सकते हैं। अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी इंडस्ट्रीज की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 58.08 प्रतिशत हिस्सा है। इसने दिसंबर 2023 में कंपनी का अधिग्रहण किया था।