लखनऊ: ठंड के इस मौसम में कोहरे और शीतलहर को प्रकोप कम नहीं होता दिख रहा है। बुधवार को पारा चार डिग्री पहुंच गया। आने वाले दिनों में भी इसमें राहत के आसार नहीं है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने राजधानी के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
कक्षा 9 से 12 तक की क्लॉस सुबह 10 बजे से लगेंगी। हालांकि पिछले कुछ दिनों में दिन में धूप निकली लेकिन बर्र्फीली हवाओं के चलते गलन से राहत नहीं मिल रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है।
वहां से टकराकर आ रही उत्तर-पछुआ बर्फीली हवा गलन पैदा कर रही है। दोपहर में धूप जरूर खिल रही है लेकिन तापमान बढ़ा हुआ है।
धूप खिलने से वीकएंड तक मौसम में कुछ राहत मिलेगी लेकिन उसके बाद फिर हाड़कंपाने वाले तेवर में लौटेगा मौसम। गौरतलब है कि 30 दिसंबर से स्कूलों की छुट्टियों का दौर जारी है। मौसम में सुधार न होता देख जिलाधिकारी कई बार छुट्टियों को बढ़ा चुके हैं।