नेटफ्लिक्स (Netflix) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म एडोलसेंस (Adolescence)इस समय दुनिया भर में धूम मचा रही है। चार एपिसोड की इस सीरीज ने लोगों को न केवल अपनी मनोरंजक कहानी के लिए बल्कि इसे शूट करने के तरीके के लिए भी आकर्षित किया है।
फैंस को एडोलसेंस कर रही आकर्षित
इस सीरीज के बारे में एक और खास बात ये है कि सीरीज का हर एक एपिसोड एक सिंगल टेक में शूट हुआ है और वो भी अलग-अलग लोकेशन्स पर। इस तकनीकी चमत्कार ने लोगों को आकर्षित किया। ये तो हुई हॉलीवुड की बात।
किस सीरियल में शूट हुआ था सबसे लंबा सीन
लेकिन, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत ने यह सबसे पहले किया था। इससे भी पहले कि किसी और ने इसके बारे में सोचा भी हो। 20 साल पहले,पॉपुलर टीवी शो CID ने 111 मिनट का एक चौंका देने वाला सिंगल-शॉट एपिसोड बनाया था।
अगर आप इंडियन टीवी सीरियल के दीवाने हैं और यही देखकर बड़े हुए हैं तो आप पहले से ही जानते होंगे कि CID सिर्फ एक शो नहीं है बल्कि एक घटना है। एसीपी प्रद्युमन के मशहूर गाने “कुछ तो गड़बड़ है” से लेकर दया द्वारा दरवाजा तोड़ना जैसे इसके ऐसे कुछ डायलॉग्स हैं जिन्होंने हमें अंतहीन यादें दीं। लेकिन 2004 में इसने टेलीविजन इतिहास बना दिया।
किन लोगों ने किया था काम
7 नवंबर, 2004 को इस शो ने इनहेरिटेंस नामक एक विशेष एपिसोड प्रसारित किया था जिसे एक ही शॉट में फ़िल्माया गया था वो भी 111 मिनट तक। बीपी सिंह द्वारा निर्देशित, इस एपिसोड की कहानी एक हवेली में दिखाई गई, जहां सीआईडी टीम एक हत्या की जांच करने जाती है। कहानी में सभी संदिग्ध एक ही छत के नीचे फंसे हुए हैं। इसमें रहस्य था, सस्पेंस था और शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी जैसे कुछ बेहतरीन कलाकार थे। साथ ही के के मेनन और राज जुत्शी जैसे अतिथि कलाकारों भी थे।
गिनीज बुक में दर्ज है नाम
यह उपलब्धि इतनी प्रभावशाली थी कि गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक तौर पर इसे अब तक का ‘सबसे लंबा टेलीविजन शॉट’ माना। वहीं एडोलसेंस की कहानी एक ऐसे परिवार की कहानी है जिसका जीवन तब उलझ जाता है जब उनके 13 वर्षीय बेटे पर हत्या का आरोप लगाया जाता है।