AFC एशियन कप क्वालीफायर्स: टीम इंडिया ने म्यांमार को ड्रॉ पर रोका....

AFC एशियन कप क्वालीफायर्स: टीम इंडिया ने म्यांमार को ड्रॉ पर रोका….

टीम इंडिया ने एएफसी एशियन कप क्वालीफाइंग ग्रुप ‘ए’ के मैच में मंगलवार को म्यांमार को 2-2 के स्कोर पर रोक दिया। इस ड्रॉ मैच से फायदा टीम इंडिया को मिला, जो पिछले 13 मुकाबलों से हारी नहीं है। AFC एशियन कप क्वालीफायर्स: टीम इंडिया ने म्यांमार को ड्रॉ पर रोका....आखिर क्यों कप्तान कोहली ने बीच में ही छोड़ी बैटिंग प्रैक्टिस…

म्यांमार ने पहले ही मिनट में यान निंग ऊ के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई। फिर टीम इंडिया की वापसी कप्तान सुनील छेत्री ने कराई, जिन्होंने 12वें मिनट में मिली पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। टीम इंडिया अपना दबदबा बढ़ाती कि इससे पहले ही म्यांमार ने दमदार खेल दिखाते हुए स्कोर 2-1 कर लिया। 

मैच के 19वें मिनट में क्याव को को ने गोल करके म्यांमार को बढ़त दिलाई। हाफ टाइम तक म्यांमार ने 2-1 की बढ़त बरकरार रखी। फिर जेजे लालपेख्लुआ ने जाली में गेंद भेदकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इस ड्रॉ के साथ ही टीम इंडिया अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही। सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के 5 मैचों में 13 अंक हैं। वहीं म्यांमार चार मैचों में पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

बता दें कि पिछले महीने बैंगलोर में मकाउ को 4-1 से हराकर टीम इंडिया पहले ही एएफसी एशियन कप 2019 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com