मुम्बई: पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस निमरत कौर इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री के साथ अफेयर के लिए सुर्खियों में हैं। दोनों के अफेयर की खबरें आग की तरह फैल ही रही थीं कि खुद निमरत ने इन अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। निमरत ने एक ट्वीट करके बताया कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

चर्चा थी कि पिछले दो साल से निमरत और रवि शास्त्री एक-दूसरे को छिप-छिपकर डेट कर रहे हैं। कुछ रिपोट्र्स के मुताबिक पिछले 2 सालों से रवि शास्त्री और निमरत कौर एक दूसरे को न केवल डेट कर रहे हैं बल्कि इसके बारे में आने वाली खबरों को छिपाने में भी कामयाब रहे हैं।
ऐसी बातों पर करारा जवाब देते हुए निमरत ने ट्वीट करके अनोखे अंदाज में अपनी बात कही है। निमरत ने ट्वीट में लिख कि
तथ्य: मुझे आज रूट कनाल की जरूरत हो सकती है।
कल्पना: हर वो बात जो आज मैं अपने बारे में पढूंगी।
तथ्य: कल्पना तकलीफदेह हो सकती है। मंडे ब्लू होते हैं और मुझे आइसक्रीम पसंद है।
इन दोनों को पहली बार साल 2016 में एक साथ देखा गया था। दरअसल एक लग्जरी कार मेकर कंपनी 2015 से शास्त्री और निमरत कौर को हर साल कार लॉन्च पर बुलाती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features