नई दिल्ली: भारत में आने वाले कोरोना के मामलों में सुधार देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 18,346 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 209 दिनों में सबसे कम है। वहीं, 263 लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महामारी से मरने वालों की तादाद 449260 हो गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश का सक्रिय केसलोड भी घटकर 2,52,902 रह गया है। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 33150886 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव दर 0.75% और रिकवरी दर 97.93% है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि सोमवार को 11,41,642 कोरोना-19 परीक्षण किए गए। अब तक कुल 57,53,94,042 टेस्ट किए जा चुके हैं।
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 91 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 91 करोड़ के पार हो गया है। कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 72 लाख 51 हजार 419 डोज़ दी गईं, जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 91 करोड़ 54 लाख 65 हजार 826 हो गया है।