कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा की अगली फिल्म ‘रेस 3’ में जल्द ही सलमान खान के साथ बिग बी भी लोगों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे। बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
AAP: कुमार विश्वास ने ’32 रुपए’ की खातिर फिर से अमिताभ बच्चन पर लगाया ये बड़ा आरोप…
खबरों की मानें तो सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की आगामी फिल्म ‘रेस 3’ में अमिताभ बच्चन का नाम भी फाइनल हो गया है। इससे पहले फैंस ने इस हिट जोड़ी को साल 2008 में आई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में देखा था। इसके अलावा दोनों कलाकारों ने फिल्म ‘बागवान’ और ‘बाबुल’ में भी एक साथ काम किया है।
बता दें कि ‘रेस’ सीरीज की अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। इससे पहले रमेश तौरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म के पहले दो पार्ट अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किये हैं लेकिन इस बार सलमान के कहने पर यह मौका रेमो डिसूजा को दिया गया है।
फिल्म की शुरूआती शूटिंग मुंबई में होगी जबकि फिल्म का बाकी हिस्स विदेश में शूट किया जाएगा। गौरतलब है कि इस फिल्म के पहले दो पार्टस में सैफ अली खान ने काम किया था लेकिन सलमान की फैन फॉलोइंग की वजह से इस बार ये फिल्म उनके हाथों से निकल गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features