जीएसटी की बैठक हो चुकी है और उसमें फैसला भी हो चुका है। अब 18 जुलाई से बैठक में हुए फैसलों को लागू किया जाएगा। यह फैसले आपकी चिंता थोड़ी सी बढ़ा सकते हैं, क्योंकि बैठक में कई चीजों में जीएसटी बढ़ा दी गई है। दही और पनीर तो छोड़िए ही अस्पताल में बिस्तर और होटल में रुकने के नाम पर भी जीएसटी बढ़ाया गया है। हालांकि कुछ चीजें ऐसी भी होंगी जो पहले से सस्ती होंगी। आइए जानते हैं।

18 जुलाई से बदलेंगी कीमतें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 47वीं जीएसटी बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में जीएसटी को लगाने और हटाने पर निर्णय लिया गया था। बताया जा रहा है कि 18 जुलाई से यह फैसले लागू हो जाएंगे जिसमें रोजमर्रा की कई चीजों के लिए अधिक पैसे देनेन होंगे। साथ ही नए उत्पादों पर भी जीएसटी लगा दी गई हैं। सबसे ज्यादा असर खानपान की चीजों पर होगा। जो चीजें पैकेट में बंद आती हैं उनके दाम बढ़ेंगे। इसमें न केवल पनीर और दही बल्कि छाछ, गेहूं का आटा, मछली, मांस भी शामिल है। इनमें पांच फीसद का जीएसटी लगाया गया है। हालांकि जो बिना पैकिंग के सामान मिलेगा वो जीएसटी से मुक्त है।
ये महंगी और ये सस्ती होंगे
आपको टैट्रा पैक में दही, लस्सी, छाछ महंगा मिलेगा। चेक बुक जारी करने पर बैंक अब 18 फीसद जीएसटी लगाएगा। अस्पताल में 5000 रुपए से अधिक के कमरे पर 5 फीसद जीएसटी लगेगा। एटलस व मैप चार्ज पर 12 फीसद जीएसटी। होटल में एक हजार रुपए प्रतिदिन कम वाले किराए में 12 फीसद जीएसटी लगेगा जो पहले नहीं था। एलईडी लाइट और लैंप में 18 फीसद और ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल कटर, चम्मच, कांटा व अन्य पर 18 फीसद जीएसटी लगेगा। इसके अलावा सस्ती होने वाली चीजों में रोपवे के जरिए यात्रियों का आना जाना सस्ता होगा, इसमें 18 फीसद जीएसटी हटाकर 5 फीसद किया गया है। कृत्रिम अंग 12 फीसद से 5 फीसद, माल ढुलाई 18 से हटाकर 12 फीसद किया गया है।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features