LIC के अलावा इस कंपनी के IPO पर भी सबकी नजर, जानिए

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी अपने सभी दस्तावेज सेबी में जमा करवा दिए हैं। मार्च में इसके आईपीओ के आने को लेकर संभावना बढ़ गई थी लेकिन रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बीच इसे टाल दिया गया। मौजूदा समय में पूरे विश्व के बाजार में हलचल है ऐसे में एलआईसी के आईपीओ को नुकसान हो इसका खास ध्यान रखा गया है। एलआईसी के आईपीओ के लिए लोग काफी इंतजार कर रहे हैं लेकिन एक अन्य कंपनी है जिसके आईपीओ के लिए लोगों का सब्र जवाब दे रहा है। यह है एबिक्सकैश लिमिटेड। कंपनी ने भी अपनी तैयारी कर ली है। आइए जानते हैं।

कितना रुपया जुटाएगी कंपनी
एबिक्सकैश लिमिटेड कंपनी ने अपनी ओर से सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के पास अपने आईपीओ के सभी कागज जमा कर दिए हैं। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि वह 6000 करोड़ रुपए जुटा सकती है। यह कपंनी अमेरिकी कंपनी नैस्डेक मेंं सूचीबद्ध है और एब्किस इंक की भारतीय यूनिट है। वैसे कंपनी की ओएफएस यानी बिक्री पेशकश को लाने का भी संभावना लोग जता रहे थे लेकिन कंपनी नहीं करेगी। यह नए श्ेयर जारी करके राशि जुटाएगी। कपंनी 1200 करोड़ रुपए के आईपीओ पूर्व नियोजन पर भी कुछ सोच रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो इश्यू का साइ घट जाएगा।

कैसा करेगी कंपनी प्रदर्शन
एलआईसी को लेकर लोग पूरी तरह आश्वस्त हैं लेकिन इसके पहले और बाद में आने वाली अन्य कंपनियों के आईपीओ के हश्र का उदाहरण भी सबके सामने है। वैसे बताया जा रहा है कि एबिक्स कंपनी आईपीओ से इकट्ठा होने वाली राशिा का उपयोग अपनी अन्य सहयोगी कपनी को उठाने के लिए पूरा करेगी। यह कंपनी एबिक्स टैवल्स और एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी है। वैसे यह आईपीओ एलआईसी के आगे छोटा है क्योंकि एलआईसी ने 60 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com