भारतीय टीम के धुरंधर गेंदबाज ‘भुवनेश्वर कुमार’ अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड ‘नूपुर नागर’ के साथ गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए है. मेरठ के परतापुर बार्इपास स्थित होटल ब्रावुरा में भुवी और नूपुर की कल शादी हुई. भुवी की शादी में क्रिकेट जगत के बहुत से खिलाड़ी शामिल हुए. भुवी की शादी 23 नवम्बर को मेरठ के एक होटल में हुई और अब 26 नवंबर को बुलंदशहर और 5 दिसंबर को दिल्ली के ताज होटल में एक और शादी की पार्टी रखी गई है. इस पार्टी में भारत और श्रीलंका की टीम शामिल होंगी. साथ ही कई राजनेता और फ़िल्मी जगत के सितारे भी इस पार्टी में शामिल होंगे.
सुबह 11 बजे भुवी ने अपने घर से घुड़चढ़ी रस्म पूरी की थी जहां से फिर उनकी बारात होटल पहुंची थी. भुवी की बारात में उनके माता-पिता बहन और सभी रिश्तेदार जमकर नाचे थे. शादी के समय भुवी ने सुनहरे रंग की शेरवानी पहनी थी साथ ही उन्होंने जयपुर से आई जूतियां पहनी थी. भुवी के पिता किरनपाल सिंह ने खासतौर से कोलकाता से उनके लिए शेरवानी और जयपुर से जूतियां मंगवाई थी. साथ ही भुवी ने लाल संग का सेहरा सिर पर सजाया था जो उनकी बहन दिल्ली से लाई थी. भुवी बहुत ही जंच रहे थे. वही दुल्हन बनी नूपुर भी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. नूपुर ने मोतियों से जड़े लाल-सुनहरे और हरे रंग का लहंगा पहना था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features