कितनी बढ़ाई है दरें
रिलायंस जिओ की ओर से बताया गया है कि प्री पेड सेवाओं के दाम बढ़ सकते हैं। रविवार को ही यह जानकारी दी गई है। रिलायंस का यह महंगा प्लान जियो के अनलिमिटेड प्लान और डेटा एड आन पर लागू होगा। जानकारी के मुताबिक, यह चार्ज 19.6 फीसद से लेकर 21.3 फीसद तक बढ़ाया गया है। कंपनी की ओर से बताया गया कि जिओ ने अपनी अनलिमिटेड योजनाओं की दरें भी बढ़ाने का फैसला लिया है और ये दावा किया जा रहा है कि यह किसी भी टेलीकाम सेक्टर की सबसे अच्छी दर होगी। कंपनी ने यह कम दर होने के बावजूद यह अच्छी सेवा देती रहेगी और लोगों को दिक्कत नहीं होगी।
दिसंबर से लागू होगी दर
जियो कंपनी ने बताया कि प्री प्रेड की नई दरें दिसंबर में एक तारीख से लागू हो जाएगी। जियो के मौजूदा चैनल और अन्य माध्यमों से इसे बताया जाएगा। कंपनी की ओर से तो जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि दरें बढ़ने के बाद जिओ का 75 रुपए का महीने का प्लान एक दिसंबर से 91 रुपए का हो जाएगा। इसके अलावा 129 रुपए का प्री पेड प्लान 155 रुपए और 399 रुपए का प्लान 479 रुपए का होगा और 1299 रुपए का लान 1559 रुपए और 2399 रुपए का प्लान 2879 रुपए का होगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि डाटा टाप अप के प्लान में भी बढ़ोतरी होगी। यह 51 रुपए में 6 जीबी का ब्लान अब 61 रुपए में होगा। साथ ही 101 रुपए का 12 जीबी प्लान 121 रुपए में हो जाएगा। 251 रुपए का 50जीबी का प्लान 301 रुपए का होगा। इससे पहे एयरटेल और वोडाफोन और आइडिया ने भी 25 फीसद तक दरें प्री पेड उपभोक्ताओं की बढ़ाई थी। इससे लोगों की दिक्कत बढ़ गई है।
GB Singh