लंदन: पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का गुस्सा अब लंदन तक पहुंच गया है। ब्रिटेन में रहे भारतीयों ने रविवार को यहां की सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ एक रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग इक_ा हुए।
इस रैली में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान टेररिस्ट के नारे लगा रहे थे। पूरी दुनिया में इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की आलोचना हो रही है। हालांकि खुद पाकिस्तान इस बात से लगातार मना कर रहा है। रविवार को हुई इस रैली में कई लोगों ने हाथ में तिरंगा थाम रखा था। ये लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान टेररिस्ट के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
लोगों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां थाम रखी थीं। पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले के खिलाफ अमेरिका सहित दूसरे बड़े देश आतंकवादियों के खिलाफ उसे कड़ी कार्रवाई की बात कह चुके हैं। लेकिन अब तक उसने उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है।
बता दें कि जम्मू.कश्मीर के पुलवामा में पिछले गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघती हमले में इस अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक आक्रामकता दिखाते हुए भारत ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान अपनी राजकीय नीति के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल करता रहा है।