भारत में लॉन्च हुआ है दुनिया का पहला AI-पावर्ड स्मार्ट रोटी मेकर Rotimatic NEXT। ये अप्लायंस पूरी तरह ऑटोमैटिक है और हर 90 सेकंड में गर्म मुलायम और परफेक्ट रोटी बनाता है। इसमें Vision AI और Kneading Intelligence जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये मशीन आसानी से पराठा भाखरी पुरी टॉर्टिला और पिज्जा बेस भी बना सकती है।
Rotimatic NEXT को भारत में लॉन्च किया गया है
दुनिया का पहला AI-पावर्ड स्मार्ट रोटी मेकर, अब इंडिया में अपने नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल Rotimatic NEXT के साथ ऑफिशियली लॉन्च हो गया है। ये अप्लायंस अब बैंगलोर-मैसूर रीजन में मैन्युफैक्चर हो रहा है और कंपनी के मुताबिक इसने पहले ही दुनिया भर में 1 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंच बना ली है, जहां ये 250 मिलियन से ज्यादा रोटियां बना चुका है।
10 साल से ज्यादा की इनोवेशन और 37+ पेटेंट्स के साथ इंजीनियर किया गया, Rotimatic NEXT अब बेहतर परफॉर्मेंस, क्वाइट ऑपरेशन और एडवांस फंक्शनलिटी ऑफर करता है। छोटा सा वॉर्म-अप लेने के बाद ये मशीन हर 90 सेकंड में परफेक्ट रोटी बनाती है और आटा नापने, गूंथने, बेलने, फूलाने और सेंकने का पूरा प्रोसेस ऑटोमैटिक करती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features