
मोदी के एयरपोर्ट न जाने पर उठी आशंकाओं को सरकार के सूत्रों ने बताया गलत
हासन से जुड़े सूत्र ने बताया कि केजरीवाल ने कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की पुष्टि की है। चेन्नई में कमल हासन ने कहा कि वह राजनीति में इसीलिए आ रहे हैं क्योंकि AIADMK पार्टी बुरी है। इसलिए वह किसी से भी मुलाकात नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि कमल हासन मदुरई पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। जिसमें बुधवार को टेंपल टाउन में एक रैली का आयोजन भी शामिल है। रैली में हासन अपनी पार्टी का नाम और झंडे के बारे में जानकारी देंगे।
आपको बता दें कि कमल हासन ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं और सिस्टम को साफ-सुथरा बनाना चाहते हैं। इसीलिए वह राजनीति में आए हैं। यही बात केजरीवाल भी दिल्ली में काफी समय से कहते आ रहे हैं। हालांकि बुधवार को दोनों नेता एक साथ मंच साझा करेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features