All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) ने 3rd round of counselling for admission to MBBS courses के लिए एलिजिबल उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वह AIIMS की वेबसाइट पर देख सकते हैं.जानिए प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ बायोलॉजी के प्रश्न
21 साल की उम्र में CA, CS और CMA क्लियर कर बना सबसे यंग स्टूडेंट
जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में शामिल है वह 4 सितंबर 2017 से पहले काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए AIIMS, New Delhi जाएं. वहीं UR कैटेगरी के उम्मीदवार सुबह 8:30 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं. वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार का सुबह 10:30 बजे तक रिपोर्ट करना आवश्यक है.
OTET 2017: नोटिफिकेशन जारी, 6 सितंबर से पहले करें एप्लाई
3rd राउंड के लिए खाली सीटों की लिस्ट एम्स की वेबसाइट पर 30 अगस्त 2017 शाम 5 बजे अपलोड होगी.
ऐसे चेक करें AIIMS MBBS counselling 3rd round list
– सबसे पहले ऑफिश्यली वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं.
इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, 40 हजार होगी सैलरी
– ‘List of eligible candidates for 3rd Round of Counselling for MBBS 2017 scheduled on 4/9/2017’ पर क्लिक करें.
– अपना नाम चेक करें.
– PDF डाउनलोड करें.