कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं, अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए दिल्ली स्थित एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने खुद आज कोरोना वैक्सीन की डोज ली है। देश भर में आज कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत हुई है। पीएम मोदी ने खुद वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की।

दिल्ली के एम्स में कोरोना के खिलाफ पहला टीका लगाया गया है। इसके बाद एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी वैक्सीन की डोज ली है। डॉक्टर गुलेरिया देश के टॉप चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। डॉ. गुलेरिया ने वैक्सीन लगवाकर सभी तरह की आशंकाओं को निराधार साबित कर दिया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर लोगों के मन में उठ रही आशंकाओं को दूर करने के लिए एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीन लेने का फैसला किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features