Air Service: सीएम योगी की कर्मस्थली गोरखपुर से शुरू हुई गोरखपुर-दिल्ली हवाई सेवा!

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्म स्थाली गोरखपुर को एक बड़ी सौगात मिली है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शनिवार से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट गोरखपुर और दिल्ली के बीच उड़ान सेवा शुरू की गयी।


इसके साथ ही दिल्ली के लिए गोरखपुर से तीन फ्लाइट हो जाएगीए जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। पहले दिन की उड़ान के लिए फ्लाइट की सभी सीटें फुल हो गई हैं। महज सवा घंटे में यह फ्लाइट दिल्ली पहुंचा देगी। इंडिगो ने स्पाइस और एअर इण्डिया की तुलना में किराया भी कम रखा है।

इस सेवा के शुरू होने से आगे चलकर हवाई किराए में जहां और प्रतिस्पर्धा होगी वहीं अधिक लोग हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। अगर यह सेवा सफल रही तो फ्लाइट दिल्ली के लिए दिन में दो बार उड़ान भरेगी। एक सुबह और दूसरी शाम को यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्ली से प्रस्थान सुबह 9.45 बजे ।गोरखपुर में आगमन सुबह 11.20 बजे। गोरखपुर से प्रस्थान सुबह 11.50 बजे। दिल्ली में आगमन दोपहर 1.15 बजे। गोरखपुर से दिल्ली की हवाई सेवा शुरू करने के पीछे सबसे अहम कारण है नेपाल से आने वाले सैनालियों को सीधे दिल्ली से जोडऩा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com