Aircel ने 1 साल की वैलिडिटी के साथ उतारा 104 रुपये वाला प्लान

Aircel ने 1 साल की वैलिडिटी के साथ उतारा 104 रुपये वाला प्लान

Aircel ने आज दिल्ली के ग्राहकों के लिए तीन नए प्लान्स की शुरुआत की है. ये प्लान्स 104 रुपये, 88 रुपये और 199 रुपये वाले हैं. 104 रुपये वाला प्लान वॉयस कटर प्लान है, जबकि 88 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान में वॉयस और डेटा दोनों का फायदा मिलेगा.

Aircel ने 1 साल की वैलिडिटी के साथ उतारा 104 रुपये वाला प्लान104 रुपये वाले प्लान में एयरसेल टू एयरसेल कॉल 20 पैसे प्रति मिनट की दर से दिया जाएगा और इसकी वैलिडिटी एक साल की होगी. इसके अलावा 88 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें लोकल और STD में वॉयस कॉल और 1GB डेटा दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी 7 दिनों की होगी. वहीं 199 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1GB डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा.

इसके अलावा हाल ही में वोडाफोन ने भी एक नया 555 रुपये वाला नया FRC प्लान पेश किया है. ये प्लान 2G/3G/4G हैंडसेट यूजर्स के लिए वैलिड होगा. साथ ही ये प्लान केवल नए ग्राहकों या MNP के जरिए नेटवर्क से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए ही है.

वोडाफोन के इस 555 रुपये वाले FRC प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा मिलेगा. यानी कुल 84GB डेटा कुल ग्राहकों को मिलेगा. इस प्लान में डेटा के अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS दिया जाएगा. कॉल में हर दिन 250 मिनट लिमिट होगी, वहीं हर हफ्ते 1000 मिनट की लिमिट तय की गई है. ये सीमा खत्म होने के बाद 1 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा.  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com