हवाई यात्रा के टिकट फिर पहुंचे ऊंचाई पर, जानिए क्या है नए दिशानिर्देश

    ‘कोरोना महामारी की वजह से अभी देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध है। उड़ानों को खोलने के लिए पहले 15 दिसंबर की तारीख तय की गई थी लेकिन अभी उन पर दोबारा से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अफ्रीकी देशों में आए कोरोना के नए वैरिएंट से लोग काफी हैरान है। कई तरह के बदलाव करके आए ओमीक्रान वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी भले ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान न शुरू की गई हो लेकिन अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, यूएई और कनाडा के साथ अन्य देशों के लिए किराया बढ़ाया गया है। यह दोगुना हो गया है। आइए जानते हैं।

क्या पड़ेगा असर
केंद्र सरकार की ओर से हवाई यात्रा  को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए गए  हैं। क्योंकि ओमीक्राम संक्रमण की वजह से आगे दिक्कत बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि यह कीमत मंगलवार से लागू हुआ है। इसमें अब यात्रियों को हवाईअड्डे पर छह घंटे का इंतजार करना पड़ सकता है। सरकार की नई गाइडलाइन एक दिसंबर से प्रभावी हुई है। बता दें कि ओमीक्रान से 14 देशा प्रभावित मिले हैं अभी तक। इसलिए बाहर से आने वालों की जांच बढ़ाई जा रही है। इससे लोगों को एयरपोर्ट पर काफी इंतजार करना पड़ सकता है।

किराया कितना बढ़ा
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से लंदन की उड़ान अब 60 हजार रुपए से बढ़कर डेढ़ लाख रुपए तक हो जाएगा। दिल्ली से दुबई की उड़ान 33 हजार रुपए हो जाएगा जो पहले 20 हजार रुपए था। यह राउंड ट्रिप टिकट था। अमेरिका की राउंड ट्रिप का किराया पहले दिल्ली से 90 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक था जो अब डेढ़ लाख रुपए तक होगा। शिकागो, वाशिंगटन डीसी और न्यूयार्क तक के लिए भी करीब सौ फीसद की बढ़ोतरी करते हुए किराया बढ़ाया गया है। दिल्ली से टोरंटो जाने वाले अब 80 हजार रुपए की जगह दो लाख से ज्यादा खर्च करेंगे।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com