AIRTEL का नया 4G स्मार्टफोन मात्र 1399 रुपये की कीमत पर...

AIRTEL का नया 4G स्मार्टफोन मात्र 1399 रुपये की कीमत पर…

रिलायंस जियो फोन का क्रेज तो देशभर में देखने को मिल रहा है. लेकिन जियो फोन को टक्कर देने के लिए अन्य दूरसंचार कंपनी कड़ी मशक्कत कर रही है. जियो की तरह अब एयरटेल ने भी अपना एक बेहद सस्ता 4G फोन लांच किया है. Airtel ने अपना ये नया हैंडसेट Karbonn मोबाइल के साथ सांझेदारी के तहत पेश किया है. यहीं कारण है कि इस फोन का नाम Karbonn A40 रखा गया है. यूं तो इस स्मार्टफोन की कीमत 3499 रूपए है लेकिन कंपनी इसे मात्र 2899 रूपए में उपलब्ध करा रही है.AIRTEL का नया 4G स्मार्टफोन मात्र 1399 रुपये की कीमत पर...हालांकि Karbonn A40 को कम दाम पर पाने के लिए आपको कुछ कंडीशंस फॉलो करनी होगी. कंपनी आपको ये फोन 2899 रूपए में उपलब्ध करा रही है. जिसके बाद आपको हर महीने 169 का रिचार्ज कराना होगा. इस कॉस्ट के बदले आपको रोजाना 500 MB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. हालांकि इस स्मार्टफोन के साथ एक मजेदार बात ये है कि कंपनी इतनी कम कीमत के बाद भी इसपर 1500 रूपए का कैशबैक ऑफर कर रही है.

दरअसल 2899 रूपए की कीमत पर फोन खरीदने के बाद आपको 18 महीनों के बाद 500 रूपए का कैशबैक दिया जाएगा. वहीं इस फोन के खरीदने के 36 महीनों के बाद आपको 1000 रूपए का कैशबैक मिलेगा. कुल मिलकर आपको इस हैंडसेट के ऊपर 1500 रूपए का कैशबैक दिया जा रहा है. इस लिहाज से देखें तो Karbonn A40 स्मार्टफोन आपको मात्र 1399 रूपए की कीमत पर पड़ेगा. इसे Karban Co. के स्टोर्स या आउटलेट्स से डायरेक्ट ख़रीदा जा सकता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com