Airtel की तरफ से नए ब्रॉडबैंड प्लान को कर दिया लॉन्च…

Airtel की तरफ से नए ब्रॉडबैंड प्लान (Airtel Xstream Bundle) को लॉन्च कर दिया गया है। Jio Fiber के 399 रुपए के ब्रॉडबैंड के जवाब में Airtel ने 499 रुपए की शुरुआती कीमत में ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए गए हैं। इन नए प्लान में 1Gbps तक की स्पीड ऑफर की जा रही हैं। साथ ही अनलिमिटेड डाटा, Airtel Estream Android 4K टीवी बॉक्स और तमाम पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह सभी प्लान कल यानी 7 सितंबर 2020 से लागू हो जाएंगे। इन प्लान का फायदा Airtel के मौजूदा 25 लाख एयरटेल ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही नए यूजर्स भी इन प्लान का फायदा उठा पाएंगे।

  • Airtel Xstream Fiber प्लान की शुरुआती कीमत 499 रुपए है। इस प्लान में 40Mbps इंटरनेट स्पीड और 799 रुपए वाले प्लान में 100Mbps स्पीड ऑफर की जा रही है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड डाटा, कॉल और Airtel Xstream 4K टीवी बॉक्स मिलेगा। साथ ही 7 ओटीटी ऐप और 5 स्टूडियो का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा 10,000 मूवी शोज और ओरिजनल सीरीज देख पाएंगे।
  • 999 रुपए वाले प्लान में 200Mbps स्पीड, 1,499 रुपए वाले प्लान में 300Mbps स्पीड और 3,999 रुपए वाले प्लान में 1Gbps स्पीड ऑफर की जा रही है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल एक्स्ट्रीम 4के टीवी बॉक्स ऑफर किया जा रहा है। Airtel Xstream Android 4K टीवी बॉक्स में 550 टीवी चैनल और ओटीटी कंटेंट का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। Airtel Xstreme App पर 1000 से ज्यादा मूवी और शोज देख पाएंगे। साथ ही 7 ओटीटी कंटेंट प्लेटफॉर्म जैसे Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com