अब इस डिवाइस को सिर्फ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले जियो ने भी अपने हॉटस्पॉट की कीमत में 50 फीसदी की कटौती की है।New Car: 2.7 करोड़ कीमत वाली सबसे तेज कार भारत हुई लॉच, जानिए फीर्चस!
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि कम हुई कीमत के साथ डिवाइस को देशभर के एयरटेल स्टोर, और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इसे अमेजॉन इंडिया से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
बता दें कि इस डिवाइस में एयरटेल का सिम कार्ड यूज होता है। वैसे तो यह हॉटस्पॉट 4जी है लेकिन 4जी ना मिलने की स्थिति में यह 3जी नेटवर्क पर स्विच हो जाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी बैटरी 6 घंटे चलती है।