Airtel Vs Jio Vs Vi: नई कीमतें लागू, जानें 500 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान

नई दिल्ली, देश के दिग्गज टेलकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, रियायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया ने अपने रिचार्ज की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इसमें से एयरटेल की बढ़ी कीमतें 26 नवंबर को देशभर में लागू किया था। जबकि वोडाफोन-आइडिया की नई कीमतें 25 नवंबर को रोलआउट हो गई थी। वही जियो ने आज यानी 1 दिसंबर 2021 को अपनी बढ़ी कीमतों को देशभर में लागू कर दिया है। ऐसे में 500 रुपये के प्राइस प्वाइंट में कौन सबसे किफायती दर पर रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से –

बेस टॉक-टाइम प्लान

  • जियो

प्लान – 91 रुपये

टॉकटाइम- 99 मिनट

डेटा- 1 जीबी

  • एयरटेल

प्लान – 99 रुपये

टॉकटाइम – 99 मिन

डेटा – 200 MB

  • वोडाफोन -आइडिया

प्लान – 99 रुपये

टॉकटाइम – 99 मिटन

डेटा – 200MB डेटा

– इस प्लान में ज्यादा डेटा के लिए जियो बेस्ट प्लान है, जबकि ज्यादा वैलिडिटी के लिए एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को सेलेक्ट किया जा सकता है।

डेली 1 जीबी डेटा प्लान

  • जियो

प्लान- 179 रुपये

वैधता – 24 दिन

  • एयरटेल

प्लान – 265 रुपये

वैधता – 28 दिन

  • वोडाफोन-आइडिया

प्लान – 269 रुपये

वैधता – 28 दिन

-डेली 1 जीबी डे प्लान में जियो बेस्ट है। इसके बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का नंबर आता है।

डेली 1.5 जीबी डेटा प्लान

  • जियो

प्लान – 239 रुपये

वैधता – 28 दिन

  • जियो

प्लान – 479 रुपये

वैधता – 56 दिन

  • एयरटेल

प्लान – 299 रुपये

वैधता – 28 दिन

  • एयरटेल

प्लान – 479 रुपये

वैधता – 56 दिन

  • वोडाफोन-आइडिया

प्लान – 299 रुपये

वैधता – 28 दिन

  • वोडाफोन-आइडिया

प्लान – 479 रुपये

वैधता – 56 दिन

– डेली 1.5 जीबी डेटा प्लान में भी जियो ने बारी मारी है। जबकि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान समान हैं।

डेली 2 जीबी डेटा प्लान

  • जियो

प्लान – 299 रुपये

वैधता – 28 दिन

  • एयरटेल

प्लान – 359 रुपये

वैधता – 28 दिन

  • वोडाफोन-आइडिया

प्लान – 359 रुपये

वैधता – 28 दिन

– डेली 2 जीबी डेटा प्लान में जियो सबसे किफायती प्लान है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान एक समान हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com