नई दिल्ली: दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में अगले 48 घंटे भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने कई जगह भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग का अनुमान है कि 22 और 23 सितंबर को कई जगहों पर भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व चंडीगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश में निम्न क्षेत्र का दबाव बन रहा है। यह दबाव आने वाले समय में इन राज्यों की तरफ बढ़ेगा। जिसकी वजह से इन इलाकों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना है।
मध्यप्रदेश में बुधवार की शाम को हुई बारिश के बाद देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार की सुबह भी जारी रहा। यह हाल राज्य के कई अन्य हिस्सों का भी है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवाओं का चक्रवात और आगे चलकर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य में बारिश हो रही है।