नई दिल्ली: भारत के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन में लक्षद्वीप द्वीप समूह चक्रवाती तूफान की चपेट में हो सकता है। इसके साथ ही तमिलनाडुए केरल में भी भारी बारिश की आशंका है।
दोनों राज्यों के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया है कि भारी बारिश की वजह से बिजली और कम्यूनिकेशन में दिक्कत आ सकती है।
पर्यावरण, पेड़ आदि को नुकसान पहुंचने की बात भी कही गई है। तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई है, वहां कुछ पेड़ भी टूट गए हैं। लक्ष्द्घीप के मछुआरों को हिदायत दी गयी कि वह अगले 48 घंटों तक समुद्र में मछली पकडऩे के लिए ना जाएं। वहीं तमिलनाडु, केरल के मछुआरों को अगले 24 घंटे तक समुद्र से दूर रहने को कहा गया है।