Alia Bhatt और Katrina Kaif को पछाड़ कर 17 साल की अभिनेत्री निकली आगे

बॉलीवुड का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड आईफा जिसका आयोजन इस बार जयपुर में हुआ था। इवेंट में बॉलीवुड की महान हस्तियां शामिल हुई थीं। जिसमें शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर तक ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाने का काम किया था। कहते हैं कि टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती है। बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने इस कहावत को सच भी कर दिया है। आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है। मगर इस बार बेस्ट एक्ट्रेस को जीतने वाली कलाकार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हसीनाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। नितांशी गोयल जो महज 17 साल की हैं उन्होंने फंक्शन में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

लापता लेडिज के नाम रहा आईफा अवॉर्ड

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडिज जब रिलीज हुई थी लोगों ने इसे खूब पसंद किया था। फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त थी कि इसे ऑस्कर तक में भेजने का फैसला लिया गया था। फिल्म में नितांशी गोयल (Nitanshi Goel), स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सबसे पहले बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद किरण राव को इसी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड मिला। खास बात है कि फिल्म ने अपने म्यूजिक से लेकर एडिटिंग तक के लिए भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए। ‘लापता लेडीज’ का 10 कैटेगरी में दबदबा बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -रवि किशन (लापता लेडीज) बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज) बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल (लापता लेडीज) बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संपत राय (लापता लेडीज) बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज) बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज) बेस्ट स्टोरी (मूल) लोकप्रिय श्रेणी में – बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज) नितांशी गोयल का करियर सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत करने से पहले नितांशी गोयल कई टीवी शोज और सीरीज में काम कर चुकी हैं। इनके जरिए उन्होंने लोगों के बीच पहचान भी हासिल की, लेकिन फूल कुमारी के किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस के पॉपुलर प्रोजेक्ट में थपकी प्यार की, पेशवा बाजीराव और इनसाइड एज 2 का नाम शामिल है। 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 20.24 करोड़ की कमाई की थी। मूवी की ओपनिंग 75 लाख से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। दुनियाभर में मूवी की कमाई 25.26 करोड़ तक पहुंची थी।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com