श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच अमरनाथ यात्रा एक बार फिर रोक दी गई है। बालटाल और पहलगाम दोनों ही रास्तों से यात्रा फिलहाल बंद है।
बता दें कि बुधवार को ही भूस्खलन और खराब मौसम की वजह से यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि पांच घायल हो गए थे।
उसके बाद यात्रा रोक दी गई थी। बालटाल रास्ते पर सोनमर्ग में भूस्खलन से तीन यात्रियों की मौत हो गई थी।
घटना में घायल पांच लोगों में से एक यात्री को गंभीर हालत में श्रीनगर में भर्ती कराया गया था। भारी बारिश के बीच मौसम के गुरुवार को भी खराब रहने से बढ़ी फिसलन के कारण किसी अनहोनी से बचने के लिए यात्रा को रोककर रखा गया है।
जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। मंगलवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी हैए जबकि तीन घायल हैं। इसके साथ ही इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान मरनेवाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़कर 11 हो गई।