नई दिल्ली, उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार देर रात देहरादून पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। 
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बताया कि आपदा से करीब सात हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।
राज्य में भारी बारिश व बादल फटने से तबाही का मंजर है। यहां अब तक करीब 50 लोगों की मौत हो गई है।
आपदा से सात हजार करोड़ का नुकसान
आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में पत्रकारों से कहा कि बारिश से प्रदेश के सभी जनपद प्रभावित हुए हैं। करीब सात हजार करोड़ रुपये का नुकसान का अनुमान है, जो बढ़कर 10 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है। संपर्क मार्ग, पुल, घर बह गए हैं। बिजली, जल संस्थान व संचार लाइन ध्वस्त हैं। पर्यटकों को निकालने के लिए वायु सेना के तीन हेलीकाप्टर लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ व मैदान में फसल को काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित क्षेत्रों में खाने के 10 हजार पैकेट वितरित किए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुधारू पशु के मरने पर 30 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features