अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एएमयू मामले पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर भाजपा को ‘एनकाउंटर-सरकार’ कहा। साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए।
केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार हमेशा से ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर रहती है। अखिलेश कोई भी मुद्दा ऐसा नहीं छोड़ते जिसमें वह भाजपा सरकार को कोसते न हों। अखिलेश ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि-
इससे पहले 3 मई को अखिलेश ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को राजनीति करार दिया था।
 उन्होंने अपने अपने ट्विटर पर लिखा था कि -AMU छात्रों पर लाठीचार्ज करवाना किस तरह की राजनीति है. कम से कम शिक्षा के क्षेत्र को तो राजनीतिक आग में नहीं झोंकना चाहिए. पुलिस ने जिस प्रकार अपनी भूमिका निभायी है उससे लगता है कि इस सरकार में पुलिस सबके लिए न होकर कुछ ख़ास लोगों के लिए ही सक्रिय होने को मजबूर है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					