आंध्र प्रदेश में विधान परिषद की एक खाली सीट के लिए छह जुलाई को चुनाव होंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ ने निर्वाचन आयोग के हवाले से यह जानकारी दी है। इसके लिए नोटिफिकेशन 18 जून को जारी होंगे जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 जून होगी। 26 जून को नामांकनों की स्क्रूटनी होगी जबकि नाम वापसी के लिए अंतिम तारिख 29 जून निर्धारित की गई है। छह जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। छह जुलाई को ही शाम पांच बजे से मतों की गिनती होगी और आठ जुलाई से पहले चुनाव की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।