Xiaomi Mi Band 6 की लॉन्चिंग, मिलेगी 14 दिन की बैटरी लाइफ

Xiaomi Mi Band 6 launch date in india: शाओमी (Xiaomi) अपने शानदार एमआई स्मार्टर लिविंग 2022 (Mi Smarter Living 2022) इवेंट को 26 अगस्त के दिन आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा। इन ही में से एक एमआई बैंड 6 (Mi Band 6) है, जिसको लेकर अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। बता दें कि इस फिटनेस बैंड को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था।

Mi Band 6 की स्पेसिफिकेशन

शाओमी के एमआई बैंड 6 में 1.56 इंच का टच एमोलेड डिस्प्ले है। यह फिटनेस बैंड ब्लड में ऑक्सीजन लेवल और हार्ट-रेट को मॉनिटर करने में सक्षम है। इस बैंड में 30 स्पोर्ट्स के साथ छह ऑटो-डिटेक्ट ट्रैकर दिए गए हैं, जिसमें रनिंग और इनडोर साइकलिंग जैसी एक्टिविटी शामिल है।

बैटरी की बात करें तो एमाई बैंड 6 में 125mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में पूरे 2 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा फिटनेस बैंड में कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Mi Band 6 की कीमत

आपको बता दें कि Mi Band 6 को चीन में नॉन-एनएफसी और एनएफसी ऑप्शन में पेश किया गया था। इनकी कीमतें क्रमश: 229 चीनी युआन (करीब 2,500 रुपये) और 279 चीनी युआन (करीब 3,000 रुपये) है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इस फिटनेस बैंड की कीमत 2,000 से 3,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक एमआई बैंड 6 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

Mi Band 6 इस फिटनेस बैंड को दे सकता है कड़ी टक्कर

Mi Band 6 भारतीय बाजार में Infinix Band 5 को कड़ी टक्कर देगा। Infinix Band 5 की कीमत 1,799 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनफिनिक्स बैंड 5 में 2.44 इंच के डिस्प्ले के साथ स्टेप काउंट, केलोरी काउंट, डिस्टेंस अलार्म रिमाइंडर और shake to take a picture जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फिटनेस बैंड में स्पोर्ट्स मोड्स से लेकर हार्ट-रेट मॉनिटर करने तक की सुविधा मिलेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com