Apple इस साल iPhone 14 सीरीज को करेगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Apple इस साल iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करेगा. नई सीरीज को लॉन्च होने में कुछ ही महीने बचे हैं. लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स और कीमतों का खुलासा टिपस्टर्स द्वारा हुआ है. लेकिन Apple ने फोन को लेकर कुछ नहीं बताया है. इस खबर में हम आपको iPhone 14 के लॉन्च (Launch) से लेकर उसके फीचर्स (Features) और कीमत (Price) तक, सबकुछ बताने जा रहे हैं…

iPhone 14 Price In India

लीक्स और तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए iPhone 14 के मॉडल्स की कीमत का खुलासा हो चुका है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 14 Pro की कीमत $1099 (करीब 85,384 रुपये) हो सकती है जो iPhone 13 Pro की कीमत से 100 डॉलर ज्यादा है. iPhone 14 Pro Max की कीमत $1199 (लगभग 93,153 रुपये) हो सकती है.  भारत में आपको ज्यादा इम्पोर्ट ड्यूटी और जीएसटी (GST) भी देना पड़ सकता है.

iPhone 14 Launch Date

ऐप्पल (Apple) ने आधिकारिक तौर पर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, iPhone 14 को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है और यह माना जा रहा है कि कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी लॉन्च से पहले सामने नहीं आएगी. पिछले iPhones के लॉन्च को देखते हुए, ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPhone 14 के सभी मॉडल्स को भी उन्हीं की तरह सितंबर (September) के महीने में ही लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसके लॉन्च की डेट को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आई है. 

iPhone 14 Display And Storage

iPhone 14 सीरीज के दोनों प्रो मॉडल्स में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले की उम्मीद की जा रही है जबकि बाकी दोनों मॉडल्स 60Hz के पैनल के साथ आ सकते हैं. iPhone 14 और iPhone 14 Pro 6.1-इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें 1170 x 2532 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिल सकता है. नया iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max में 6.7-इंच का डिस्प्ले और 1284 x 2778 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिल सकता है. 

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ऐप्पल की लेटेस्ट बायोनिक A16 चिप लगाई जा सकती है जबकि बाकी मॉडल्स बायोनिक A15 चिप के साथ आ सकते हैं. यह भी खबर सामने आई है कि iPhone 14 के प्रो मॉडल्स में 8GB तक RAM और 2TB तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है. 

iPhone 14 Camera

iPhone 14 के प्रो मॉडल्स में 48MP का प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का 2.5x टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. ये फोन्स ऑटोफोकस (Autofocus) फीचर के साथ आ सकते हैं. iPhone 14 और iPhone 14 Max में 12MP के सेंसर्स वाला डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है और फ्रंट कैमरा भी 12MP का हो सकता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com