Apple ने भारत में अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में की बढ़ोतरी, जानें..

Apple ने हाल ही में iPad के नए मॉडल 10.9-इंच iPad और iPad Pro की घोषणा की। आईपैड के लॉन्च के तुरंत बाद ही कंपनी ने कुछ अन्य आईपैड मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। इतना ही नहीं, Apple ने हाल ही में अपने कुछ प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज की कीमतों में इजाफा किया है। लगभग हर Apple वॉच बैंड की कीमत अब बढ़ गई है।इसके साथ ही Apple AirTag और दूसरी पीढ़ी के iPhone SE करते हैं। यहां उन सभी प्रोडक्ट और एक्सेसरीज़ की नई कीमतें बताई गई है।

Apple iPad mini

Apple ने अपने आईपैड मिनी की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह कंपनी का सबसे छोटा आईपैड है। बता दें कि आईपैड मिनी को 46,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन, अब आपको इसके लिए 49,900 रुपये देने होंगे।

Apple iPad Air

Apple ने 2022 में iPad Air को M1 चिप के साथ पेश किया था। कंपनी ने इसकी कीमतों में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। iPad Air की शुरुआती कीमत 54,900 रुपये थी, जिसे अब 59,900 रुपये कर दिया है।

Apple iPad (9th-gen)

कंपनी ने iPad 9th gen की कीमत में 3,000 रुपये का बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत अब 33,900 रुपये हो गई है।

iPhone SE (2022)

ऐपल ने अपने iPhone SE 3 की कीमतों को अब 5,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। जिसके बाद iPhone SE 3 के 64GB वेरिएंट की कीमत अब 49,900 रुपये हो गई है। वहीं 128GB वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये और 256GB की कीमत 64,900 रुपये होगी।

Apple AirTag

Apple ने अपनी ट्रैकिंग डिवाइस की कीमतों में 300 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद AirTag (सिंगल पीस) की कीमत से 3,490 रुपये में कर दी गई है।

Apple वॉच लेदर बैंड

कंपनी ने इसकी कीमत में 1,600 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 9,500 रुपये हो गई है। यह Umber, Ink, Midnight, Umber Modern, Ink Modern और Azure Modern कलर ऑप्शन में मिलता है।

Apple वॉच बैंड सोलो लूप

Apple ने अपने सोलो लूप बैंड की कीमतों 600 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद इसकी कीमतें 3,900 रुपये से बढ़कर 4,500 रुपये हो गई है। ग्राहक इस बैंड को सक्यूलेंट, सनग्लो, चाक पिंक, मिडनाइट, स्टॉर्म ब्लू और स्टारलाईट रंग ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Apple वॉच ब्रेडेड लूप बैंड

ब्रेडेड लूप बैंड रेनफॉरेस्ट, स्लेट ब्लू, प्रोडक्ट (रेड), बेज, मिडनाइट, ब्लैक यूनिटी के साथ-साथ प्राइड एडिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमतों में 1,600 रुपये बढ़ाएं गए है, जिसके बाद बैंड की कीमत अब 9,500 रुपये है।

Apple वॉच स्पोर्ट और स्पोर्ट लूप बैंड

पहले इन दोनों बैंड की कीमत 3,900 रुपये थी, लेकिन अब इन दोनों बैंड की कीमत 4,500 रुपये है। स्पोर्ट बैंड एल्डरबेरी, स्लेट ब्लू, सक्यूलेंट, प्रोडक्ट (रेड), व्हाइट और ब्लैक यूनिटी रंग विकल्पों में उपलब्ध है। वहीं आप स्पोर्ट लूप बैंड को स्टॉर्म ब्लू, स्टारलाईट, एल्डरबेरी, प्रोडक्ट (रेड), मिडनाइट और प्राइड एडिशन में खरीद सकते हैं। इनकी कीमतों में 600 रुपये बढ़ोतरी की गई है।

Apple Watch Nike Bands

इसकी कीमतों में कीमत 600 रुपये बढाएं गए है, जिसके बाद बैंड के नाइके वेरिएंट की कीमत अब 4,500 रुपये हो गई है।

Apple वॉच लेदर बैंड

लेदर बैंड की कीमत में 1,600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 9,500 रुपये हो गई है। यह Umber, Ink, Midnight, Umber Modern, Ink Modern और Azure Modern कलर विकल्पों में उपलब्ध है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com