Apple पे यूजर्स के लिए वर्चुअल कार्ड नंबर की सुविधा हुई पेश

एपल कैश यूजर्स के लिए लेटेस्ट आईओएस 17.4 बीटा अपडेट में एक नया अपग्रेड पेश हुआ है। यूजर्स अब नए अपडेट के साथ वर्चुअल कार्ड नंबर जनरेट कर सकेंगे।

यह नया फीचर खास कर उन लोकेशन पर पेमेंट में मददगार होगा जहां, एपल पे को एक्सेप्ट नहीं किया जाता है।

हालांकि, एपल का यह फीचर फिलहाल केवल बीटा वर्जन में लाया गया है। ऐसे में हो सकता है कि यह फीचर सभी टेस्टर्स के लिए मौजूद न हो।

नए फीचर का कैसे करें इस्तेमाल

  • एपल के नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए वॉलेट ऐप पर विजिट करना होगा।
  • यहां एपल कैश कार्डको सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां आपको वर्चुअल कार्ड का ऑप्शन खोजना होगा।
  • ऑप्शन नजर आने के साथ ही आप वर्चुअल कार्ड नंबर क्रिएट कर सकते हैं।

कार्ड नंबर क्रिएट करने के बाद क्या होगा

एक बार आप वर्चुअल कार्ड नंबर क्रिएट कर लेते हैं तो आप वर्चुअल कार्ड डिटेल्स एक्सेस कर सकते हैं। इन डिटेल्स में कार्ड नंबर, एक्पाइयरी डेट, सिक्योरिटी कोड को ऐप के मेन्यू से नेविगेट कर सकते हैं।

यहां बताना जरूरी है कि एपल कार्ड के साथ एक अलग कार्ड नंबर पहले से ही मेंटेन रहेगा। जिसका इस्तेमाल पहले की तरह ही एपल पे ट्रांजेक्शन के साथ किया जा सकेगा।

इस तरह केअपडेट के साथ Apple कैश की उपयोगिता बढ़ जाएगी। मालूम हो कि एपल पे का इस्तेमाल एक बड़े लेवल पर किया जाता है बावजूद इसके बहुत से ऐसे आउटलेट्स हैं जहां एपल पे की सुविधा मौजूद नहीं है।

ऐसे में वर्चुअल कार्ड नंबर के साथ इस तरह के आउटलेट्स में भी ट्रांजेक्शन किए जा सकेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com