Apple Foldable iPhone की जल्द होगी एंट्री, डिस्प्ले पर शुरू काम; जानें कब तक होगा लॉन्च

एपल का फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। साउथ कोरिया से सामने आ रही जानकारी पर भरोसा करें तो दिग्गज टेक कंपनी ने अपने फोल्डेबल आईफोन के लिए डिस्प्ले का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। एपल का फोल्डेबल फोन 2026 में लॉन्च हो सकता है। कंपनी पिछले काफी समय से अपने फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है।

सैमसंग बनाएगी एपल के लिए फोल्डेबल डिस्प्ले
रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी स्लैब-स्टाइल आईफोन के डिजाइन पर काम कर रही है। एपल के फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले Samsung Display बना रही है। भले ही स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग और एपल दोनों एक दूसरे को टक्कर देती हो, लेकिन इस प्रोजेक्ट पर दोनों साथ काम कर रही हैं। हालांकि, इसमें चौंकाने वाला कुछ भी नहीं क्योंकि OLED और फोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के मामले में सैमसंग ग्लोबल लीडर है।

सैमसंग ने कुछ दिन पहले ही अपनी लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z सीरीज को लॉन्च किया है।Apple अपने सप्लाई चेन में हमेशा से कई वेंडर को रखता है। लेकिन, इस बार फोल्डेबल पैनल के लिए एपल के पास सिर्फ सैमसंग ही एक वेंडर है। संभव है कि इसके पीछे सैमसंग की मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटी, हाई-एंड प्रोडक्ट इसके कारण रहे होंगे।

Galaxy Z Fold जैसा होगा डिजाइन
एपल के अपकिंग फोल्डेबल iPhone को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इसकी मेन डिस्प्ले 7.58-इंच की हो सकती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 14.1:10 और रेजोल्यूशन 2713 x 1920 पिक्सल है। संभव है कि एपल का फोल्डेबल आईफोन को आईपैड की तरह भी यूज किया जा सकेगा। यह बुक स्टाइल फोल्ड डिजाइन की तरह आएगा, जैसा Galaxy Z Fold है।

Apple अपने डिजाइन में ड्यूरेबिलिटी को फोकस रखना चाहता है। रिपोर्ट है कि वह इसमें मैटेलिक ग्लास या लिक्विड मेटल हिंज मैकेनिज्म का यूज कर सकता है। आमतौर पर फर्स्ट जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन में हिंज फेलियर और डिस्प्ले क्रीज की शिकायत देखने को मिली है। एपल की कोशिश है कि उसके पहले फोल्डेबल फोन में यूजर्स को यह शिकायत न हो।

कैमरा सेटअप और कीमत
पहले फोल्डेबल iPhone में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एपल के फोल्डेबल आईफोन को 2,000 डॉलर (करीब 1,71,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने अपने फोल्डेबल डिवाइस के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो एपल का यह डिवाइस अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com