Apple iOS 18.2 अपडेट कब होगा रिलीज

Apple का iOS 18.2 अपडेट अगले महीने रोलआउट किया जाएगा। इसे 9 दिसंबर को कंपनी रिलीज कर सकती है। अपडेट को तमाम Apple Intelligence फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें एआई जेनरेटेड फोटो के लिए Image Playground कस्टम इमोजी के लिए Genmoji जैसे फीचर मिलेंगे। साथ ही कुछ कैमरा अपग्रेड भी अपडेट में शामिल किए जाएंगे। अपडेट में और भी बहुत कुछ नया होगा।

एपल iOS 18.2 अपडेट को अगले महीने रोलआउट करने वाला है। इस अपडेट में कंपनी एपल इंटेलिजेंस फीचर्स की पेशकश करेगी। पिछले अपडेट में एआई का दायरा कम था, लेकिन इसमें कई नई चीजें शामिल की जाएंगी। अगले iOS 18.2 वर्जन में एक बड़ा अपग्रेड OpenAI का ChatGPT इंटीग्रेशन होगा, जिसके बारे में Apple का दावा है कि यह Siri को और भी स्मार्ट बना देगा।

यूजर्स जब आईफोन पर सिरी को एक्टिव करेंगे तो उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा सटीक जवाब मिलेंगे। ऐसा चैटजीपीटी के इंटीग्रेशन से संभव होगा। iOS 18.2 रोलआउट से पहले यहां बताने वाले हैं। इसमें एपल अपडेट में क्या-क्या नया ऑफर कर सकता है।

ChatGPT इंटीग्रेशन
एपल इंटेलिजेंस में तमाम एआई फीचर्स की पेशकश की जाएगी। इन्हीं में से एक चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन भी है। यह iPhone 15 Pro और टॉप मॉडल्स में काम करेगा। इसके लिए यूजर्स को अपनी iPhone भाषा को अंग्रेजी (US) पर सेट करना होगा, क्योंकि वर्तमान में केवल इसी भाषा वाले यूजर्स को अपडेट मिल रहा है। ChatGPT इंटीग्रेशन OpenAI के चैटबॉट को iOS में मूल रूप से काम करने देगा। यह अपडेट दिसंबर में रोलआउट किया जाने वाला है।

टॉक टू चैटजीपीटी डायरेक्टली
WWDC 2024 में मिली जानकारी के अनुसार, iPhone यूजर्स Ask ChatGPT कहकर ChatGPT को ट्रिगर कर सकते हैं। Siri तुरंत रिक्वेस्ट को समझ जाएगा और ChatGPT को क्वेरी भेज देगा। यूजर्स अपडेट मिलने के बाद सिर्फ वॉइस से इमेज जेनरेट कर पाएंगे। इसमें टेक्स्ट इनपुट देने का भी विकल्प मिलेगा।

विजुअल इंटेलिजेंस
iPhone 16 सीरीज में विजुअल इंटेलिजेंस मिलेगा। जिसमें कई कैमरा अपग्रेड शामिल होंगे। यह अपग्रेड फोटो क्लिक करने के तरीके को मजेदार बनाएंगे।

नई मेल कैटेगरीज
iOS 18.2 में नई मेल कैटेगरीज मिलेंगी। नया लेआउट ज्यादातर चीजों को व्यवस्थित रखने में मदद करेगा। मतलब, अगर आपको किसी चीज के प्रमोशन का मेल आएगा, तो वह जनरल की बजाय विज्ञापन कैटेगरी में दिखाई देगा।

Photos App Refinements
अपडेट के साथ फोटो ऐप में कंपनी नए फीचर और फंशनैलिटी को भी जोड़ेगा। अपडेट के साथ यूजर्स ऐप में पहले से बेहतर तरीके से फोटो मैनेज कर पाएंगे।

iPhone स्पीकर वॉल्यूम लिमिट
अगर आपके बच्चे अपने iPhone पर गेम खेलना या वीडियो देखना पसंद करते हैं और वे म्यूजिक को पूरे वॉल्यूम पर बजाते हैं, तो इससे डिवाइस के स्पीकर खराब हो सकते हैं, जो आपके लिए भी परेशानी भरा हो सकता है। iOS 18.2 अपडेट के साथ आप अपने बच्चे के लिए वॉल्यूम लिमिट सेट कर पाएंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com