Apple iPhone 11 पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट ऑफर, जानिए स्पेसिफिकेशन्स 

नई दिल्ली, भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसी ही एक फेस्टिवल सीजन Amazon Great Indian Festival सेल जारी है, जिसमें Apple की तरफ से iPhone 11 खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। Amazon सेल की शुरुआत 2 अक्टूबर से हुई है, जो 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस दौरान ग्राहकों के पास सस्ते में iPhone 11 स्मार्टफोन को खरीदने का मौका होगा Amazon India वेबसाइट पर Apple iPhone 11 स्मार्टफोन के 64GB मॉडल को 39,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। वही iPhone 11 का 128GB मॉडल 44,999 रुपये है। जबकि 256GB iPhone 11 मॉडल 64,999 रुपये में आएगा। iPhone 11 स्मार्टफोन रेड, ब्लैक, पर्पल, व्हाइट, येलो और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।

ऑफर्स

Amazon की तरफ से सेल में iPhone 11 स्मार्टफोन की खरीद पर HDFC बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए मिनिमम खरीद 35,999 रुपये की करनी होगी। साथ ही Amazon India की तरफ से HDFC बैंक मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10x कैशप्वाइंट दिया जाएगा। वही मनीबैक क्रेडिट कार्ड से लेनदेने करने पर 2x रिवार्ड प्वाइंट दिये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त Amazon India की तरफ से HDFC बैंक Milennia क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक दिया जा रहा है। वही 13,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। और Amazon Pay UPI ट्रांजैक्शन पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। iPhone 11 के 64GB वेरिएंट को एक्सचेंज ऑफर पर 26,349 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि 128GB वेरिएंट 31,349 रुपये और 256GB वेरिएंट 51,349 रुपये में आएगा।

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स 

iPhone 11 में 6.1 इंच का Liquid Retina एचडी डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 1792 x 828 पिक्सल है। इसके साइड बेजल पतले हैं। इस स्मार्टफोन में A13 Bionic चिपसेट दी गई है। साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12MP के दो सेंसर मौजूद हैं। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com