Apple iPhone 15 को लेकर खत्म हुआ इंतजार!

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल लाइव हो चुकी है। सेल बीती रात 12 बजे से प्लस और वीआईपी मेंबर्स के लिए लाइव हो चुकी है। इसी के साथ सभी यूजर्स के लिए iPhone 15 का सेल प्राइस भी रिवील हो चुका है। जी हां फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहकों को iPhone 15 बहुत कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days sale) लाइव हो चुकी है। सेल बीती रात 12 बजे से प्लस और वीआईपी मेंबर्स के लिए लाइव हो चुकी है। इसी के साथ सभी यूजर्स के लिए iPhone 15 का सेल प्राइस भी रिवील हो चुका है। जी हां, फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहकों को iPhone 15 बहुत कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्लिपकार्ट के बाकी के सभी यूजर्स के लिए सेल आज रात 12 बजे से लाइव हो जाएगी।

iPhone 15 का सेल प्राइस
iPhone 15 के सेल प्राइस की बात करें तो फ्लिपकार्ट से इस फोन को 49,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। मालूम हो कि iPhone 15 बीते साल 79,990 रुपये में लॉन्च हुआ था। अब इस फोन को 50 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। कंपनी ने आईफोन 15 पर मिलने वाले डिस्काउंट को लेकर डिटेल में जानकारी दी है।

iPhone 15 की कम दाम में खरीदारी करने के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स की मदद ले सकते हैं। आईफोन 15 को नई आईफोन सीरीज के लॉन्च के बाद से 69,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा था। सेल में फोन का प्राइस 54,999 हो गया है। इसके बाद एचडीएफसी कार्ड के साथ 2000 रुपये की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। बैंक ऑफ के बाद फोन की कीमत 52,999 रुपये हो जाएगी। अगर पुराना फोन एक्सचेंज करवाते हैं तो 3000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ मिलेगा। जिसके बाद यह कीमत और भी घट कर 49,999 रुपये पर आ जाएगी।

48,999 रुपये में घर ले जाइए आईफोन
अच्छी बात ये है कि iPhone 15 को आप 48,999 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। यह कीमत ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ पड़ेगी। आईफोन 15 के 54,999 रुपये सेल प्राइस पर आप EMI ट्रांजैक्शन पर 3000 रुपये की बचत एचडीएफसी कार्ड के साथ कर सकेंगे और 3000 रुपये एक्सचेंज पर एक्स्ट्रा ऑफ मिलेगा। कुल मिलाकर आपको फोन के लिए 48,999 रुपये ही चुकाने होंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com