Apple iPhone 17 सीरीज आज होगी लॉन्च

Apple आज अपना Awe Dropping इवेंट आयोजित कर रहा है जिसमें लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज में iPhone 17 iPhone 17 Air iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। iPhone 17 Air Plus मॉडल की जगह लेगा। कंपनी नई वॉच सीरीज और AirPods Pro भी पेश करेगी। इवेंट का लाइव प्रसारण Apple की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर होगा।

Apple आज अपना खास Awe Dropping इवेंट आयोजित करने वाला है। माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज के डिवाइस लॉन्च करेगा। इस सीरीज में चार मॉडल: iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया जाएगा।

आज के लॉन्च इवेंट में सबकी नजरें iPhone Air में होगी, जो Plus मॉडल को रिप्लेस करेगा। इसके साथ ही कंपनी अपनी नेक्स्ट जेनरेशन वॉच सीरीज और AirPods Pro को भी लॉन्च करेगी।

कब और कैसे देखें Apple iPhone 17 लॉन्च इवेंट
Apple का सबसे बड़ा एनुअल लॉन्च इवेंट आज 9 सितंबर को होना है। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे Apple के हेडक्वार्टर में शुरू होगा। एपल का इवेंट इस साल रूटीन लॉन्च से कुछ ज्यादा होगा। कंपनी ने आईफोन को नया डिजाइन दिया है। Apple iPhone 17 सीरीज के लॉन्च इवेंट को कंपनी के कई प्लेटफॉर्म जैसे – Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप, और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।

Awe Dropping इवेंट में क्या होंगे लॉन्च?
एपल आज के इवेंट में लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस साल कंपनी चार मॉडल लॉन्च करेगा, जिसमें कंपनी पहली बार Air वेरिएंट को भी लॉन्च करने जा रही है। यहां हम आपको आज लॉन्च होने वाले सभी प्रोडक्ट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

iPhone 17: यह एपल की iPhone 17 सीरीज का सबसे बेस वेरिएंट है, जिसमें 6.3-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। खबरों की मानें तो कंपनी इस बार सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।
iPhone 17 Pro: रिपोर्ट्स की मानें तो प्रो मॉडल को कंपनी नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतार सकती है। इस बार कंपनी हॉरिजेंटल कैमरा बार मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने एंट्री-लेवल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
iPhone 17 Pro Max: एपल का प्रो मैक्स वेरिएंट बेहतर बैटरी की चाह रखने वालों के लिए बेस्ट डिवाइस है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग प्रो मैक्स डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो यह पहले के मुकाबले थोड़ा मोटा होगा, जिससे इसमें कुछ बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है।
iPhone 17 Air: एपल का यह प्रोडक्ट इस सीरीज का सबसे नया वेरिएंट है। यह फोन कंपनी के पिछले साल के प्लस वेरिएंट को रिप्लेस करेगा। एयर वेरिएंट के बारे में बताया जा रहा है कि एपल के इस मॉडल का डिजाइन सिर्फ 5.5mm होगा। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और सिंगर रियर कैमरा दिया जाएगा।
TechWoven केस: Apple के बारे में खबर है कि कंपनी इस बार TechWoven केस भी लॉन्च करने जा रही है। यह नई केस लाइनअप पिछले साल के FineWoven केस लाइनअप को रिप्लेस करेगा। इसमें यूजर्स को डिटेचबल स्ट्रैप मिलेगा।

Apple Watch और AirPods
आईफोन के साथ-साथ एपल अपने लॉन्च इवेंट Awe Dropping में नेक्स्ट जेन Apple Watch और AirPods Pro भी लॉन्च करेगा। कंपनी Apple Watch Series 11 सीरीज के साथ Apple Watch Ultra 3 और अफोर्डेबल Watch SE 3 को भी लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी AirPods Pro भी पेश करेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com