लखनऊ: यूपी एटीएस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कश्मीर के आतंकियों के मददगार शेख अली अकबर को लखनऊ के लोहिया पथ से गिरफ्तार कर लिया है।
वो आतंकियों को असलहे सप्लाई करता था। शेख अली से एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ जारी है।शेख अली अकबर सोशल मीडिया के जरिये आतंकियों के संपर्क में था।
वह गाजीपुर के जमनियां का रहने वाला है। एटीएस के अनुसार वह एडवांस में 25 हजार रुपये लेकर आतंकियों के लिए असलहे खरीद रहा था। शेख अली अकबरए सेल्स मैन का काम करता है। उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। एटीएस ने बताया कि 3 फरवरी को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।
जिन्होंने खुलासा किया था कि गाजीपुर यूपी का अली उनसे मिला हुआ है। जिसके आधार पर एटीएस ने निगरानी शुरू की और शेख अली को लखनऊ के लोहिया पथ के पास ढूंढ निकाला। शेख अली वाट्प एप से आतंकियों के संपर्क में था और कॉल करके भी समय.समय पर उनसे बात करता था।