45 साल के क्रिकेटर की धुआंधार पारी के मुरीद हुए रविचंद्रन अश्विन

      शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो जिसमें कोई अपने कॉम्पिटीटर को पसंद करता हो पर क्रिकेट की दुनिया में तो ऐसा ही होता है। कई क्रिकेटर्स आपस मे ही एक-दूसरे के फैन हैं। बता दें कि तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के साथ भी एक फैन मूमेंट हाल ही में हुआ है। दरअसल केंट और ग्लेमोर्गन का एक काउंटी मैच हुआ है।

दोनों के बीच ये मुकाबला ड्रा हुआ है क्योंकि मैच के बीच में ही बारिश हो गई थी। हालांकि इस मैच में 45 साल का एक खिलाड़ी आईकैंडी बना रहा। इस 45 वर्षीय खिलाड़ी का नाम डैरेन स्टीवंस हैं जिन्होंने इस मैच में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया।

45 साल के डैरेन ने 149 गेंदों पर बनाए हैं 190 रन

45 साल के डैरेन स्टीवंस ने इस मैच में अपनी टीम की ओर से सबसे पहले बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 307 रन का स्कोर बना डाला था। कैंट के लिए डैरेन स्टीवंस ने 149 गेंदों पर 190 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। बता दें कि इस धुआंधार पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 15 छक्के लगाए थे। ये शानदार पारी उन्होंने 45 साल की उम्र में खेली है। हर क्रिकेट प्रेमी उनकी इस पारी की तारीफ करते नहीं थक रहा है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस पारी और डैरेन के फैन हो गए हैं।

 

अश्विन ने डैरेन की इस शानदार पारी पर कही ये बात

डैरेन की इस पारी की तारीफ भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी की है। रविचंद्रन अश्विन ने डैरेन की इस पारी की काफी तारीफ की और ट्वीट करते हुए बताया कि वो खुद भी डैरेन के इस खेल के मुरीद हो गए हैं। एक महिला क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा, ‘क्या शानदार क्रिकेटर हैं डैरेन स्टीवंस।’ इसके जवाब में रविचंद्रन अश्विन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हां वह हैं।’

कौन हैं ये डैरेन स्टीवंस, 24 सालों से खेला है क्रिकेट

डैरेन स्टीवंस ने प्रथम श्रेणी के मैचों से साल 1997 में डेब्यू किया था। उनका क्रिकेट करियर 24 सालों तक चला। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में कुल 315 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 34.98 की औसत से 16130 रन बनाए हैं। इन प्रथम श्रेणी के मुकाबलों में उन्होंने 36 शतक जड़े हैं। वहीं इन मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से 80 अर्धशतक भी बनाए हैं। साथ ही इन सभी मैचों में उन्होंने 565 विकेट भी हासिल किए हैं। लिस्ट ए करियर में डैरेन स्टीवंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इन्होंने 314 लिस्ट ए मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 90.50 की औसत से 7612 रन बना डाले हैं। वहीं इन मैचों में उन्होंने 114 विकेट भी चटकाए हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वो कभी भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।

 

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com