1 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में भिड़ने को तैयार है. बता दे कि 15 सितंबर 2018 से एशिया कप का आगाज होने वाला है. जिसमे भारत और पाक की भिड़ंत भी होगी. गत चैंपियन भारत और पाकिस्तान के साथ एशिया कप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भी होगी. वहीं यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग के बीच एशिया कप में जगह बनाने के लिए जंग जारी है.
जब इन 4 बल्लेबाजों ने एक ओवर में ठोंक दिए 6 चौके
बता दे कि भारत और पाकिस्तान इससे पहले साल 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़े थे. जहां पाक ने भारत को 180 रनों से क़रारी पटखनी दी थी. 15 सितम्बर 2018 से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाक का मुकाबला 19 सितम्बर को होना है. एशिया कप में कुल 6 टीमें होगी. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को दुबई में खेला जाएगा. ग्रुप चरण में भारतीय टीम पाक के अलावा 1 क्वालीफायर टीम से भिड़ेंगी.
इस प्रकार है एशिया कप का शेड्यूल…
ग्रुप चरण…
15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)
16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)
17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)
18 सितंबर : भारत बना क्वालीफायर (दुबई)
19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)
सुपर फोर…
21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता अबु धाबी)
23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)
25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)
26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)
28 सितंबर : फाइनल (दुबई)