एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट का आयोजन करने का मन बना लिया है। सितंबर महीने में इस टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है। संभावना जाताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के चलते एशिया कप पर खतरा मंडराने लगा था। ऐसा माना जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान अब क्रिकेट के मैदान पर एक साथ खेलते हुए नहीं दिखेंगे। हालांकि, एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच संभव हो सकता है।
ACC बना रहा योजना
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ACC एशिया कप 2025 के आयोजन का प्लान बना रहा है। इस योजना के मुताबिक तय समय यानी सितंबर में शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं। इस टूर्नामेंट में छह देशों के हिस्सा लेने की संभावना है।
छह देश ले सकते हैं हिस्सा
इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और यूएई की टीम हिस्सा ले सकती है। एशिया कप भारत की मेजबानी में खेला जाना है। साल 2023 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी और भारत के मुकाबले हाईब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले गए थे।
हाईब्रिड मॉडल पर हो सकता है मुकाबला
फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया में अपनी बादशाहत कायम की थी। अगर साल 2025 में भी एशिया का आयोजन किया जाता है तो यह भी हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। आईसीसी ने भी भारत और पाकिस्तान के लिए हाईब्रिड मॉडल का नियम स्वीकार किया है।
ICC ने भी माना था सुझाव
इसके तहत अगर होस्ट नेशन भारत या पाकिस्तान हुए तो दोनों देशों के मुकाबले किसी तटस्थ देश में खेला जाएगा। यानी अगर भारत मेजबान हुआ तो पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले हाईब्रिड मॉडल पर खेलेगा और अगर पाकिस्तान होस्ट हुआ तो भारत अपने सारे मुकाबले हाईब्रिड मॉडल पर खेलेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features