Asian Games 2018, Day 12 : एथलेटिक्स में मेडल की बहार जारी, हॉकी में टीम को हाथ आई निराशा

Asian Games 2018, Day 12 : एथलेटिक्स में मेडल की बहार जारी, हॉकी में टीम को हाथ आई निराशा

भारत के लिए यहां जारी 18वें एशियाई खेलों का 12वां दिन गुरुवार एक बार फिर पदकों की बहार लेकर आया, लेकिन मौजूदा विजेता पुरुष हॉकी टीम के सेमीफाइनल में हार से देश को बड़ी निराशा भी हाथ लगी. भारत ने गुरुवार को एथलेटिक्स में दो गोल्ड सहित पांच मेडल अपने नाम किए जिनमें दो ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल भी शामिल हैं. 12 दिन खत्म होने के बाद भारत पदक तालिका में कुल 59 पदकों के साथ आठवें स्थान पर है. भारत के हिस्से कुल 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज हैं.Asian Games 2018, Day 12 : एथलेटिक्स में मेडल की बहार जारी, हॉकी में टीम को हाथ आई निराशा

भारतीय पुरूष हॉकी टीम की हार

एथलेटिक्स में खुशी मिलने से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम की मलेशिया के हाथों मिली हार ने देश को निराश कर दिया. इन दो खेलों के अलावा टेबल टेनिस में भी भारत को सफलता मिली. अचंता शरथ कमल, गणनसेकरन साथियन, मनिका बत्रा ने अपने-अपने मुकाबले जीत प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं देश की अनुभवी महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास को हार का सामना करना पड़ा.

दिन का पहला गोल्ड जॉनसन ने दिलाया

भारत को दिन का पहला गोल्ड जिनसन जॉनसन ने दिलाया. जिनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर गोल्ड मेडल हासिल किया. 800 मीटर में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे.

रिले में जीता गोल्ड

इसके बाद हिमा दास, पुवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की महिला टीम ने चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा गोल्ड डाला.

भारतीय टीम ने इस स्पर्धा में एकतरफा जीत हासिल की. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें भारतीय धावकों से काफी पीछे रहीं. शुरुआत असम की 18 साल की हिमा ने की. वह बहुत तेजी से आगे निकलीं और उन्हीं के कारण भारत को बढ़त मिली जिसे बाकी तीन धावकों ने बनाए रखते हुए भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला. भारतीय टीम गेम रिकार्ड से .05 सेकेंड से चूक गई. गेम रिकार्ड तीन मिनट 28.68 सेकेंड का है.

400 मीटर रिले में पुरूषों के हाथ लगा सिल्वर

कुन्हु मोहम्मद, धरुण आयासामी, मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया की पुरुष टीम ने चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में तीन मिनट 01.85 सेकेंड का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

स्पर्धा की शुरुआत कुन्हु ने की थी. वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और चौथे से पांचवें तक आ गए थे. उन्होंने बेटन धरुण को दी. धरुण भी ज्यादा आगे नहीं आ पाए. लेकिन, जैसे ही बेटन अनस के हाथ में आई, इस फर्राटा धावक ने बिजली सी तेजी दिखाते हुए तीन धावकों को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया. चित्रा उन्नीकृष्णनन ने 1500 मीटर स्पर्धा में चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत की अनुभवी चक्का फेंक एथलीट सीमा पुनिया ने तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी तक फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया.

एथलीट की दो और स्पर्धाओं में भारत को हालांकि निराशा हाथ लगी. पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदलचाल में संदीप कुमार को अयोग्य घोषित कर दिया गया. 5000 मीटर स्पर्धा में लक्ष्मणन गोविंदन 14 मिनट 17.09 सेकेंड का समय निकाल कर छठे स्थान पर रहे.

हॉकी में मलेशिया ने भारत को हराया

हॉकी में मौजूदा विजेता भारत की पुरुष टीम को मलेशिया ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए एक रोमांचक मुकाबले में 7-6 (2-2) से मात दी. भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए शनिवार को मैच खेलना पड़ेगा. इस हार के साथ ही भारत का टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलम्पिक के लिए सीधा क्वालीफाई करने का सपना हो पूरा नहीं हो सका. निर्धारित समय में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार जबकि मलेशिया के लिए फैजल सारी और मुहम्मद रहीम ने गोल दागे.

टेबल टेनिस मौमा को चीनी ताइपे की खिलाड़ी जुयु चेन ने 25 मिनट तक चले मुकाबले में 4-0 (11-6, 11-5, 11-6,11-6) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं पुरुष एकल में शरथ ने आसिम मोहम्मद कुरैशी को 18 मिनटों के भीतर 4-0 (11-4, 11-8, 11-7, 11-5) से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. मनिका बत्रा ने महिला एकल वर्ग के मुकाबले में थाईलैंड की नंथाना कोमवोंग को 4-0 से मात दी. मानिका ने 37 वर्षीय कोमवोंग को 11-3, 11-7, 11-3, 11-6 से पराजित किया.

दिन के अंतिम मुकाबले में गणनसेकरन साथियन ने पुरुष एकल वर्ग के राउंड-32 के मुकाबले में इंडोनेशिया के सांतोसो फिकी सुपित को 11-3, 9-11, 14-12, 11-1, 9-11, 11-7 से मात देकर अंतिम-16 में कदम रखा.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com