नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हो लेकिन कई राज्य इसे लेकर अभी गंभीर है। इसमें से एक है असम यहां कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए 7 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। हाालंकि ये संपूर्ण लॉकडाउन यहां से सिर्फ सात जिलों में लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इन जिलों में जिलों में 7 जुलाई से लॉकडाउन की पाबंदियां लागू होंगी और अगले आदेश तक लागू रहेंगी।
आपको बता दें कि असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई है। इसी के साथ ही 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई है। बता दें कि यहां गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले सामने आए है। जबकि सोनितपुर (233), कामरूप मेट्रोपॉलिटन (197) और जोरहाट (151) में मामले देखने को मिले हैं।