चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के कमालपुर कस्बा क्षेत्र के बभनियाव गांव के शिव मंदिर में शिवलिंग पर बैठा नाग कौतूहल बना रहा। लगभग दो घंटे तक सर्प शिवलिंग के इर्द.गिर्द मंडराता रहा।
सर्प के प्रतिक्रिया में लोगों को कुछ नहीं कहे जाने के बाद श्रद्धालुओं ने उसका पूजन अर्चन भी शुरू कर दिया।सुबह ग्रामीण शंभू दूबेए नग्गू शर्मा आदि पूजा करने के लिए शिव मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के शिवलिंग पर फन फैलाए एक विषधर नाग बैठा है।
इस मंजर को देख कर एक बार सबकी हिम्मत जवाब दे गई पर वे डटे रहे।कुछ देर इंतजार करने के बाद जब सर्प ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों को भी वहां बुला लिया।
इसके बाद काफी देर तक ग्रामीणों ने शिवलिंग व सर्प की पूजा की। ग्रामीण दूध,लावा,अगरबत्ती आदि से पूजन. अर्चन करने लगे। कुछ ही देर में यह खबर आसपास के गावों में भी फैल गयी। इसके बाद देवकली, इनायतपुर, पहाडपुर,ए रैथा, बहेरी, पिपरी, पसाई आदि गावों के भी मंदिर पहुंच गए।