बाॅलीवुड हसीनाओं और क्रिकेटरों के बीच हमेशा से ही गहरा रिश्ता रहने की खबरें आती रहती हैं। वहीं अब केएल राहुल और बाॅलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी को लेकर उनके रिलेशनशिप के चर्चे चल रहे हैं। हाल ही के एक वाक्ये ने आथिया और राहुल के बीच के रिश्ते को कनफर्मेशन में बदल दिया है। दरअसल आथिया ने गलती से एक तस्वीर शेयर कर दी थी जिसने उनके और राहुल के रिश्ते की पोल फैंस के बीच खोल कर रख दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
आथिया होटल के कमरे में राहुल की जैकेट पहने दिखीं
हाल ही में बाॅलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आथिया एक जैकेट पहने दिख रही हैं। सेम जैकेट पहने केएल राहुल को भी कुछ दिनों पहले एक तस्वीर में देखा गया था। तबसे फैंस की निगाहें दोनों पर टिकी हुई हैं। अब फैंस तस्वीर के कमेंट में आथिया और केएल राहुल से उनके रिश्ते के बारे में लगातार सवाल पूछने में जुटे हैं। हालांकि दोनों ही सेलेब्स ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई कनफर्मेशन नहीं दिया है। बता दें कि केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर गए हुए हैं। इस जैकेट वाली तस्वीर के अलावा कई सारी बाते हैं जो इनके रिश्ते की ओर खुलेआम इशारा करती हैं चाहे ये दोनों भले ही अपने रिश्ते के बारे में फैंस से छुपाते फिरें।
फैंस पूछ रहे राहुल के साथ इंग्लैंड गई हो क्या
आथिया शेट्टी ने जैकेट वाली जो तस्वीर साझा की है उसमें वो बेड पर बैठी दिख रही हैं। साथ ही वह केएल राहुल की जैकेट पहने भी नजर आ रही हैं। ये कमरा किसी का घर नहीं बल्कि एक होटल का रुम नजर आ रहा है। इस जैकेट को और होटल के कमरे को देख कर फैंस ने जमकर सवाल खड़े कर दिए। एक यूजर ने तो आथिया से पूछ लिया क्या आप भी राहुल के साथ इंग्लैंड में हैं।
इस वक्त टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं राहुल
आथिया के इस पोस्ट के बाद केएल राहुल की पुरानी इंस्टाग्राम की तस्वीर सोशल मीडिया के चक्कर लगाने लगी। दरअसल इन तस्वीरों में राहुल सेम जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। फिलहाल राहुल इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं। बता दें कि 18-22 जून तक इंग्लैंड के साउथैप्टन में भारत व न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ उसी की सरजमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि खास बात ये है कि आथिया की एक ही तस्वीर नहीं है जो दोनों के रिश्ते की ओर इशारा कर रही है बल्कि कई सारी ऐसी तस्वीरें हैं जो दोनों के रिश्ते पर मुहर लगाती हैं।
ऋषभ वर्मा