ATM का इस्तेमाल करने वाले लोग इन अपडेट्स का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता हैं धोखा

आज के दौर में एटीएम लगभग हर बैंक होल्डर के पास होगा. एटीएम यानी डेबिट कार्ड से पैसा निकालना काफी आसान प्रक्रिया रहता है. एटीएम के कारण बैंक में पैसा निकालने के लिए लंबी लाइनों में लगने से बचा जा सकता है. साथ ही किसी प्रकार की कोई पर्ची भी नहीं भरनी होती है. वहीं एटीएम के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी किया जा सकता है. हालांकि कई बार छोटी-सी लापरवाही से एटीएम फ्रॉड का शिकार भी लोग हो जाते हैं. ऐसे में इससे बचने के लिए कुछ सावधानियों की भी जरूरत है.

एटीएम का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कुछ सावधानियों को जरूर अपनाना चाहिए. इससे एटीएम के जरिए होने वाले फ्रॉड से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जो एटीएम सेफ्टी (ATM Safety) में काम आते हैं.

एटीएम का उपयोग करते समय बरतें ये सावधानियां
– अपना पिन याद रखें. इसे कहीं भी न लिखें और कभी भी कार्ड पर न लिखें.
– आपका कार्ड आपके निजी इस्तेमाल के लिए है. अपना पिन या कार्ड किसी के साथ साझा न करें, यहां तक ​​कि अपने दोस्तों या परिवार के साथ भी नहीं.
– एटीएम से पैसा निकालते वक्त मशीन के पास खड़े हो जाएं और पिन डालते ही कीपैड को हाथ से ढक लें, ताकी आपके पीछे खड़ा शख्स आपका पिन न देख सके.
– एटीएम कार्ड का उपयोग करने या अपने कैश को संभालने के लिए अजनबियों की मदद न लें.
– एटीएम से दूर जाने से पहले ‘Cancel’ बटन जरूर दबाएं. अपना कार्ड और लेन-देन पर्ची अपने साथ ले जाना याद रखें.
– यदि आप लेन-देन की पर्ची लेते हैं तो उपयोग के तुरंत बाद उसे फाड़ दें.
– अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत अपने कार्ड जारी करने वाले बैंक को इसकी सूचना दें.
– जब आप अपने एटीएम में चेक या कार्ड जमा करते हैं तो कुछ दिनों के बाद अपने खाते में क्रेडिट एंट्री की जांच करें. यदि कोई अंतर नजर आता है तो इसकी सूचना अपने बैंक को दें.
– यदि आपका कार्ड एटीएम में फंस जाता है या सारी एंट्री करने के बाद भी नकद नहीं निकलता है तो तुरंत अपने बैंक को कॉल करें.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com