सोशलमीडिया पर कोई मौका नहीं छोड़ा जाता है। शुक्रवार को जब पूरा देश नए नोट की तलाश में एटीएम और बैंकों की लंबी-लंबी कतारों में लगा था, तब भी फेसबुक और व्हाट्स ऐप पर तरह-तरह के कमेंट्स वायरल हो रहे थे। पेश हैं चुनिंदा उदाहरण –
- उठाईये 2 दिन परेशानी देशहित में। आप सीमा पर बंदूक उठाकर नहीं खड़े हैं। केवल लाईन में ही खड़े है और नोट के बदले नोट ही मिलने वाले है गोली नहीं।
- बैंक में पैसे जमा करने जाये तो पाच चीजे अपने साथ अवश्य ले जाए, एक चादर, एक खाने का डिब्बा, एक पानी की बोतल, एक मॉर्टिन कोइल और मोबाइल चार्जर।
- एक क्षण में पैसा कागज बन सकता है, सोना मामूली धातु बन सकता है, जमीन सरकारी मालिकी की हो सकती है। लेकिन सिर्फ रिश्ते-नातों का मोल स्वयं भगवान भी कम नहीं कर सकते। अर्थाभास के मुगालते से बाहर आएे, रिश्तों का मोल पहचाने. क्योंकि रिश्ते अनमोल है..!!
- किडनैपर (फोन पर) – हमने तुम्हारे बेटे का अपरहण कर लिया है….बाप (बीच में ही चिल्लाते हुए) – नहीं….. मैं बहुत गरीब आदमी हूं कुछ नहीं है मेरे पास। किडनैपर – अबे, हम एक करोड़ भेज रहे हैं, तुझे उसके खुल्ले कराने हैं।
- घर में पड़ी मोटी कमाई कोई काम ना आयी…बच्चो के ‘गुल्लक’ टुटे तो घर मे सब्जी आयी…
- रहिमन कभी ना राखिये, काला धन्न छुपाय। जाने कब मोदिया, सर्जिकल कर जाय॥
- हरे लाल सब नोट को, जोड़त बने अमीर। एक रात में हो गए, राजा रंक फ़कीर॥
- नोटन की बोरी भरी, दिया कभी ना टैक्स। रोते आज दहाड़ कर, कैसे करें रिलैक्स॥
- ब्लैकमनी की चाह में, भूल गए दिन रात। एक चाल में मिल गयी, उनको शह और मात॥
- मेहनत का ही जोड़िये, कहे दास मलूक। समझ गए सो ठीक है, वर्ना बीप बीप बीप॥