बदमाश पहले एटीएम में घुसे और फिर वहां से पैसा लूटकर सड़क पर पैसों की बारिश कर दी। देखिए फिर क्या हुआ…
उत्तराखंड के रुड़की में एटीएम से कैश लूटने के बाद भाग रहे बदमाशों ने कुछ ऐसा किया कि लोग उनके पीछे दौड़ने के बजाय नोट उठाने में लग गए। बदमाशों ने बाइक पर भागते वक्त पांच-पांच सौ के नोट उड़ाने शुरू कर दिए। जैसे ही लोग नोट उठाने लगे और बदमाश इसका फायदा उठाकर भाग निकले।
बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एटीएम में कैश डालने पहुंचे एजेंसी के एक सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिए। इसी बीच कुछ लोगों ने आरोपियों को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन अपने को घिरता देख बदमाश रुपयों से भरे बैग से कुछ नोट हवा में बिखेर दिए। इन्हें उठाने के लिए मौके पर लोगों में छीना-झपटी और धक्का-मुक्की हो गई। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बीएसएम तिराहे स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश डालने एक वैन से एजेंसी के दो कर्मचारी और एक सुरक्षाकर्मी उतरे। चालक वैन में बैठा रहा। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और एटीएम के गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी शकील अहमद (पुत्र वशीर अहमद, निवासी अशोक नगर, ढंडेरा) पर तीन फायर झोंक दिए। इनमें से एक गोली सुरक्षाकर्मी शकील अहमद की गर्दन से छूकर निकल गई।
सुरक्षाकर्मी खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़ा। इसी बीच बदमाशों ने कैश डाल रहे दोनों कर्मचारियों को हथियारों के बल पर आतंकित कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। गोली की आवाज सुनते ही कुछ लोग एटीएम की ओर दौड़े पड़े। कुछ लोगों ने हिम्मत कर बदमाशों को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन अपने को घिरता देख बदमाशों ने बैग से निकालकर कुछ नोट हवा में बिखेर दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नोट उठाने के लिए तिराहे पर छीना-झपटी और धक्का-मुक्की जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हो गए। सूचना पर एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, कोतवाल कमल कुमार लुंठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वारदात की जानकारी जुटाई और घायल सुरक्षाकर्मी को पहले नर्सिंगहोम उसके बाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features